Indian Army Day
हर साल 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day) मनाया जाता है.
ये देश के लिए बहुत खास दिन है क्यों इसी दिन पहली बार भारतीय सेना की कमान एक भारतीय के हाथों में आई थी.
15 जनवरी 1949 में जनरल के.एम. करियप्पा ने देश के कमांडर-इन-चीफ (C-in-C या Commander-in-Chief) के तौर पर सेना की कमान संभाली थी.
इस तरह भारत को अपना पहला आर्मी चीफ मिला था. इससे पहले भारतीय सेना की कमान अंग्रेज संभालते आए थे.
भारत में हर साल सेना दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है,
जिसमें सेना अपने आधुनिक हथियार और उपकरण प्रदर्शित करती है. इसके अलावा इस दिन सैन्य अभ्यास, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वीरता पुरस्कार भी दिए जाते हैं.